छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 4 IAS अफसरों का ट्रांसफर, 2 को मिला अतिरिक्त प्रभार; देखिये पूरी लिस्ट

विष्षु सरकार ने छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल  किया है. इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना बुधवार, 28 अगस्त को जारी की है. अधिसूचना के मुताबिक, 4 IAS अफसरों का तबादला किया गया है, जिनमें से 2 को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Advertisement

इन 4 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला

जनक प्रसाद पाठक को बिलासपुर संभाग का आयुक्त बनाया गया है. राजेंद्र कुमार कटारा को उनकी मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के मिशन संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं आर प्रसन्ना को वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ-साथ उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट- 

1. प्रसन्ना आर- सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, अतिरिक्त प्रभार विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी, छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईस, वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त, उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

2. नीलम नामदेव एक्का को बिलासपुर संभाग के आयुक्त नियुक्त किया गया है. साथ ही बिलासपुर के अस्थाई सचिव के पद पदस्थ किया गया.

3. जनक प्रसाद पाठक को बिलासपुर संभाग के आयुक्त के साथ-साथ राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के मिशन संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

4. राजेंद्र कुमार कटारा को वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के मिशन संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

Advertisements