अमेठी में एक अनोखा मामला सामने आया जहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. दोनो परिवारों की मौजूदगी में पत्नी और उसके प्रेमी ने एक दूसरे को माला पहनाई जिसके बाद दोनों हंसी खुशी अपने घर के लिए रवाना हो गए. अब ये अनोखी शादी पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है.
कमरौली थाना क्षेत्र के दीना का पुरवा सिंदूरवा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से विदा कर दिया. यह अनोखा मामला अब गांव ही नहीं, पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
शादी के बाद भी नहीं भूली प्रेमी को
गांव निवासी शिवशंकर की शादी 2 मार्च 2025 को रानीगंज उत्तरगांव की उमा के साथ बड़े धूमधाम से हुई थी. दोनों परिवारों की मौजूदगी में सामाजिक और धार्मिक परंपराओं के साथ विवाह संपन्न हुआ. शादी के बाद उमा ससुराल तो आ गईं, लेकिन उनका दिल अब भी अपने पुराने प्रेमी में ही उलझा रहा। वह मोबाइल पर लगातार बातचीत करतीं और मुलाकातें भी जारी रहीं.
पति ने की समझाने की कोशिश
शादी के शुरुआती दिनों में जब शिवशंकर को यह बात पता चली तो उन्होंने पत्नी को रोकने और समझाने की कोशिश की. घर-परिवार का हवाला भी दिया लेकिन उमा अपने प्रेमी से रिश्ता तोड़ने को तैयार नहीं हुईं. धीरे-धीरे घर का माहौल बिगड़ने लगा और कलह बढ़ गई.
मंदिर में हुई दूसरी शादी
आखिरकार विवाद और तनाव से बचने के लिए शिवशंकर ने साहसिक फैसला लिया. आपसी लिखापढ़ी के बाद औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर स्थित एक मंदिर में उमा और उसके प्रेमी का विवाह कराया गया. वरमाला और सिंदूर की रस्म पूरी कराई गई और फिर शिवशंकर ने खुद अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ विदा कर दिया.
गांव में चर्चा का विषय
यह घटना पूरे गांव और इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसे प्यार, शादी और समझौते का अनोखा उदाहरण बता रहे हैं. कुछ इसे रिश्तों की मजबूरी कह रहे हैं तो कुछ इसे पति की बड़ी दिलेरी मान रहे हैं.