मैहर : मैहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए कटरा बाजार निवासी अनिल उर्फ बाबा ताम्रकार को ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.बताया जा रहा है कि आरोपी एशिया कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा था.
पुलिस ने आरोपी के पास से ₹65,000 नगद व मोबाइल फोन बरामद किया है। मोबाइल की जांच में कई संदिग्ध लेन-देन और सट्टेबाजी से जुड़े चैट मिलने की बात सामने आई है.प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बड़े सट्टा गुरुओं से आरोपी के तार जुड़े होने की आशंका भी जताई गई है.
मैहर थाना प्रभारी अनिमेष दुवेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सट्टा जुआ एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.वहीं, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं तथा इस नेटवर्क में कितने लोग सक्रिय हैं।अनिल के पास से कई मोबाइल फोन और सट्टे का हिसाब-किताब बरामद हुआ.
जांच में कई अन्य नामी लोगों के शामिल होने की संभावना है। पुलिस सट्टा नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.
स्थानीय बाजार में हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.पुलिस का कहना है कि शहर में सट्टा नेटवर्क पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.