सूरजपुर :जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है.ताजा मामले में चौकी खड़गवां पुलिस ने समरसिबल पम्प चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के दो पम्प बरामद किए हैं, वहीं थाना प्रतापपुर पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में फरार चल रहे 4 आरोपियों को पकड़कर करीब 41 लाख रुपये कीमत के 4 वाहन जब्त किए हैं.समरसिबल पम्प चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
ग्राम पम्पापुर निवासी दिनेश कुमार ने चौकी खड़गवां में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 06-07 सितंबर 2025 के बीच उसके बाड़ी से समरसिबल पम्प चोरी हो गया है.शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया.विवेचना के दौरान पुलिस को सूचना मिली और संदेही लक्ष्मी उर्फ नटवा गिरी पिता परमेश्वर (उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम केरता) को पकड़ा गया.
पूछताछ में आरोपी ने समरसिबल पम्प चोरी करना स्वीकार करते हुए अपने दो अन्य साथियों के साथ ग्राम पम्पापुर से एक और पम्प चोरी की बात कबूल की.आरोपी की निशानदेही पर चोरी गए 2 नग समरसिबल पम्प बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया। मामले में अन्य 2 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी खड़गवां रघुवंश सिंह व उनकी टीम सक्रिय रही.मवेशी तस्करी प्रकरण में फरार 4 आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख के वाहन जब्त
इधर थाना प्रतापपुर पुलिस ने मवेशी तस्करी मामले में फरार चल रहे आरोपियों पर शिकंजा कसा है। ज्ञात हो कि 29 अगस्त 2025 को प्रतापपुर पुलिस ने 2 पिकअप में 10 मवेशी ले जा रहे तीन आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से मवेशी और वाहन जप्त किए थे। मामले में अन्य आरोपी फरार थे जिनकी तलाश जारी थी.
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो तथा डीएसपी अनूप एक्का के मार्गदर्शन में टीम ने दबिश देकर फरार आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में—
तेज राम सोनवानी पिता ढोला राम (41 वर्ष), निवासी चौरा थाना राजपुर
फिरोज अंसारी पिता सुलतान अंसारी (35 वर्ष), निवासी विजयनगर
दीपक सोनवानी पिता स्व. श्याम बिहारी (30 वर्ष), निवासी महाबीरगंज
सुरेन्द्र रवि पिता शिवनारायण (25 वर्ष), निवासी ग्राम दुप्पी महुआपारा, थाना राजपुर
आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त 1 बोलेरो, 1 हुंडई आई-20, 1 मारुति अर्टिगा कार और 1 ट्रैक्टर जब्त किए गए, जिनकी कीमत लगभग 41 लाख रुपये आंकी गई है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर अमित कौशिक के नेतृत्व में एएसआई विरेन्द्र यादव, हरिशंकर यादव, आरक्षक राजेश तिवारी, सत्य नारायण सिंह, नौशाद, प्रकाश साहू, भीमेश आर्मो और जयप्रकाश पन्ना की टीम शामिल रही।
पुलिस की लगातार सक्रियता से अपराधियों में खौफ
सूरजपुर पुलिस की इन कार्रवाइयों से साफ है कि चोरी, मवेशी तस्करी और अन्य अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसी कार्यवाही होती रहेगी.