उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, यह मामला सदर तहसील इलाके के कुतुकपुर वाजिदपुर गांव से सामने आया है. ग्राम पंचायत की जमीन की पैमाइश करने गई सदर तहसील की राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों की भीड़ ने राजस्व टीम उस वक्त हमला किया, जब अधिकारी पैमाइश कर वापस लौट रहे थे. हमले में सदर तहसील के तहसीलदार रवीश कुमार की गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए.
सदर तहसीलदार रवीश कुमार ने बताया कि थाना दिवस के दौरान सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत मिली थी. दबंगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत के निस्तारण के लिए थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव कुतुबपुर वाजिदपुर में राजस्व विभाग की टीम उनके नेतृत्व में एक सरकारी भूमि पर रास्ते और नाले की पैमाइश करने गांव गई थी.
पैमाइश के दौरान लोगों ने किया था विरोध
उन्होंने कहा कि पैमाइश के दौरान कुछ लोगों ने पहले विरोध किया था लेकिन बाद में विरोध शांत हो गया. राजस्व विभाग की टीम गांव से निकल रही थी. इसी दौरान करीब 15-20 ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ मिलकर राजस्व टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इस हमले में तहसीलदार रवीश कुमार की गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. राजस्व विभाग की टीम किसी तरह जान बचाकर गांव से निकली. राजस्व विभाग की टीम ने इस मामले की सूचना थाना लाइन पुलिस को दी.
पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया
घटना की सूचना के बाद बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने चार महिला और एक युवक को हिरासत में लिया है. फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना लाइन पार क्षेत्र के कुतुबपुर वाजिदपुर में हुए विवाद के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
फरार आरोपियों की धरपकड़ शुरू
पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि राजस्व विभाग की ओर से मिली तहरीर के आधार पर थाना लाइन पर में पुलिस ने 21 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दी है.