उत्तर प्रदेश : सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद आज गाजीपुर के दौरे पर पहुंचे जो जमानिया विधानसभा में अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यशाला के आयोजन में शामिल होंगे यहां पर चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे उसके पूर्व वह सर्किट हाउस में मीडिया के साथ प्रेस वार्ता किया और इस दौरान उन्होंने कई बिंदुओं पर अपने जवाब दिए.
स्वामी रामभद्राचार्य के अम्बेडकर के खिलाफ बोलने पर मायावती ने उनको आड़े हाथों लेते हुए टिप्पणी किया था इस पर गाजीपुर जनपद पहुंचे मत से मंत्री संजय निषाद ने कहा कि रामभद्राचार्य संस्थाएं और हम उनका सम्मान करते हैं धर्म के आधार पर किसी पर टीका टिप्पणी नहीं करना चाहिए भारत लोकतांत्रिक देश है किसी भी धर्म का दूसरे धर्म पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए हम राजनीति से ही किसी की समस्या को सुलझा सकते हैं.
प्रधानमंत्री मणिपुर गए हैं और वहां पर शांति की बात कर रहे हैं इस पर उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है वहां शांति बहाली हो वहां के लोगों भी आत्मनिर्भर बने.
भारत-पाकिस्तान का मैच और विपक्ष का विरोध इस पर उन्होंने कहा की विपक्ष में रसगुल्ला से रस निकाल लिया है और रसगुल्ला मुंह में रहेगा तो आवाज कैसे निकलेगी यही सब निकलेगा भारत ने पाकिस्तान को हर क्षेत्र में हराया है और इस मैच में भी हराएगा.
रामभद्राचार्य ने पश्चिम उत्तर प्रदेश को मिनी पाकिस्तान का इस पर उन्होंने जवाब दिया भारत एक तुष्टीकरण देश से प्रभावित रहा है भारतीय राजनीति में आंख मुद कर वोट डालने के परंपरा रही है भले ही जनसंख्या बढ़ती रही हो सच्चर कमेटी की रिपोर्ट करती है कि दलितों से ज्यादा गरीबी मुसलमान में है और यह लोग गुस्से में बटन दबाकर को ले रहे हैं वह धार्मिक आधार पर बटन दबाकर अपने बच्चों को गरीब बना रहा है और हमारी सरकार चाहती है कि मुसलमान के भी बच्चे पढ़े लिखे और आगे बढ़े.
गाजीपुर के नोनहरा में हुए भाजपा कार्यकर्ता की हत्याकांड पर प्रशासन के द्वारा 10 लख रुपए देने के मामले पर कहा कि इस मामले की जांच किया जा रहा है और जांच जैसे ही पूरी होगी कार्रवाई की जाएगी कोई बचेगा नहीं.