रायपुर में बीते 24 घंटों के भीतर तीन गुमशुदा बच्चों को पुलिस ने ढूंढ निकाला। इनमें सात साल की एक बच्ची और 11-11 साल के दो लड़के शामिल हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लापता हुए इन बच्चों को सही-सलामत मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली।
पहला मामला उरला थाना क्षेत्र का है, जहां शनिवार शाम सात साल की बच्ची पड़ोस में खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई। पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने रातभर आसपास की तलाश की, क्योंकि नजदीक दो बड़े तालाब थे, जिससे लोगों में आशंका थी कि कहीं बच्ची किसी हादसे का शिकार न हो गई हो। अगली सुबह सूचना मिली कि पास ही बने दुर्गा पंडाल में बच्ची सो रही है। जांच में पता चला कि वह भंडारे का खाना खाकर पंडाल में ही सो गई थी। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
दूसरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र से सामने आया। यहां सड्डू इलाके के दो 11 वर्षीय बच्चे शनिवार दोपहर अचानक घर से लापता हो गए। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। आखिरकार रविवार को बच्चों ने फोन पर अपने घरवालों से संपर्क किया और बताया कि वे जगन्नाथ पुरी पहुंच गए हैं। दोनों के परिजन उन्हें वापस लाने के लिए पुरी रवाना हो गए हैं।
इन दोनों घटनाओं ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई और चौकसी को सामने रखा। खासकर उरला पुलिस की तत्परता से बच्ची को तुरंत ढूंढकर सकुशल परिवार तक पहुंचाया गया। वहीं तेलीबांधा के दोनों बच्चों का सुरक्षित होना भी परिवारों के लिए बड़ी राहत है।
इस तरह 24 घंटे के भीतर रायपुर पुलिस ने तीन बच्चों को सकुशल खोज निकाला। परिजनों ने पुलिस की तत्परता और प्रयासों की सराहना की। इन घटनाओं से यह भी साफ होता है कि बच्चों की निगरानी और सतर्कता परिवार के लिए कितनी जरूरी है, क्योंकि लापरवाही से वे कभी भी कहीं निकल पड़ सकते हैं।