छत्तीसगढ़ भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि राहुल ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। युवती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनके बीच अफेयर था और इसी दौरान राहुल ने जबरदस्ती हग-स्मूच किया, छूने के लिए मजबूर किया और फिर सेक्स करने का दबाव डाला।
युवती ने कहा कि जब वह कक्षा 10वीं में पढ़ती थी तभी राहुल से जान-पहचान हुई थी। होली के दिन बातचीत शुरू हुई और इसके बाद राहुल लगातार रात में मैसेज करके परेशान करने लगे। युवती का दावा है कि 5 अप्रैल की रात वह राहुल से मिलने गई थी, जहां उन्होंने जबरदस्ती की कोशिश की। युवती के मुताबिक उस समय उसका मासिक धर्म चल रहा था, जिसके कारण उसने मना किया। इसके बाद राहुल ने बात करते रहने की बात कहकर उसे छोड़ दिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि राहुल ने उसे शादी का वादा किया था, लेकिन अब पीछे हट गए हैं। इसके चलते उसका परिवार भी उससे दूरी बनाने लगा है। युवती चाहती है कि राहुल उससे शादी करें ताकि उसकी इज्जत और जिंदगी सुरक्षित हो सके।
गौरतलब है कि हाल ही में राहुल का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें अवैध संबंध का जिक्र था। इसके पहले उनके कथित चाचा रविकांत टिकरिहा ने भी अपनी पत्नी से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था।
इन सब आरोपों पर राहुल टिकरिहा ने सफाई देते हुए कहा कि यह सब कांग्रेस की साजिश है और उनके खिलाफ चरित्र हनन की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि वे इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे। बीजेपी की ओर से रायपुर के सिविल लाइन थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
लगातार विवादों में घिरे राहुल टिकरिहा पर लगे नए आरोप ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है और मामला तूल पकड़ता जा रहा है।