चंदौली : शराब माफिया अब तस्करी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं.शनिवार देर रात अलीनगर पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने एक ट्रक से 6685.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर इस गोरखधंधे का बड़ा खुलासा किया.तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए शराब की पेटियों को 107 बोरी बुरादे के नीचे छुपा रखा था.बरामद माल की कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है.
सूचना बिहार मद्य निषेध इकाई पटना से मिली थी कि पंजाब से भारी खेप बिहार भेजी जा रही है.इस अलर्ट के बाद सिन्घीताली पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया गया.तभी नीली-पीली तिरपाल से ढका एक ट्रक वाराणसी की ओर से आता दिखा.पुलिस को देखकर चालक ने रफ्तार बढ़ाई, लेकिन घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया गया.
तलाशी में पुलिस को रायल चैलेंज और मैकडावेल ब्रांड की 750ML, 375ML और 180ML की 750 से अधिक पेटियां मिलीं.मौके से हरियाणा निवासी गुरदीप सिंह (38) और पंजाब निवासी गुरपाल सिंह (42) को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे पंजाब-हरियाणा से सस्ती शराब खरीदते और बिहार में ऊंचे दामों पर खपाते थे.वहां प्रतिबंध होने के कारण एक बोतल पर दोगुना से भी ज्यादा मुनाफा मिलता था.पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ट्रक और मोबाइल जब्त कर लिए.