इंदौर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 21 वर्षीय छात्रा ने प्रेमी की प्रताड़ना और बेवफाई से तंग आकर जहर पीने के बाद खुद को आग लगा ली। इलाज के दौरान शनिवार शाम उसकी मौत हो गई।
मल्हारगंज क्षेत्र की रहने वाली कृति नाम की छात्रा शुक्रवार को डिप्रेशन में यह कदम उठाया। उसने पहले ब्लेड और चाकू से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और गैस का नॉब भी खोल दिया था। इसके बाद जहर पीकर खुद को आग के हवाले कर दिया। पड़ोसियों ने समय रहते उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने आरोप लगाया कि कृति का प्रेमी हर्ष पांडे, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, लंबे समय से उसे प्रताड़ित कर रहा था। दोनों की दोस्ती स्कूल से थी और आगे चलकर उनका अफेयर शुरू हुआ। परिजनों का कहना है कि हर्ष ने कृति का इस्तेमाल किया लेकिन शादी करने को तैयार नहीं हुआ। इसी कारण फरवरी 2025 से वह तनाव में रहने लगी और उसका मानसिक इलाज चल रहा था।
इलाज के दौरान भी हर्ष लगातार उसे परेशान करता रहा। करीब 20 दिन पहले वह इंदौर छोड़कर चला गया था, लेकिन फोन और चैटिंग के जरिए संपर्क बनाए रखा। पुलिस को दिए बयान में परिवार ने बताया कि बेटी को लगातार धमकियां दी जा रही थीं। घटना वाले दिन परिजनों ने हर्ष से बात भी की थी, जिसके बाद कुछ लोग अस्पताल पहुंचे और मामले को दबाने की कोशिश की।
हर्ष के पिता हिमाचल प्रदेश में दवा फैक्ट्री चलाते हैं। हर्ष इंदौर में रिश्तेदारों के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था और आईआईएम से पासआउट है। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना रिश्तों में बढ़ती प्रताड़ना और मानसिक तनाव के खतरनाक परिणामों की ओर इशारा करती है, जो युवाओं की जिंदगी पर भारी पड़ रही है।