छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंस्टाग्राम पर न्यूड पार्टी का एक कथित पोस्टर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। “सिनफुल राइटर1” नामक आईडी से जारी किए गए इस पोस्ट में पार्टी का स्थान बताने के साथ ही 18+ कपल्स और महिलाओं की भागीदारी का दावा किया गया था। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से फैलने के बाद पुलिस और महिला आयोग हरकत में आ गए।
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने स्वतः संज्ञान लेते हुए रायपुर पुलिस अधीक्षक और साइबर सेल प्रमुख को तत्काल जांच के निर्देश दिए। आयोग ने कहा है कि दो दिन के भीतर प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी जाए और दोषियों की गिरफ्तारी तक रोजाना प्रगति रिपोर्ट भेजी जाए। पुलिस ने इस मामले को गंभीर मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
यह पहली बार नहीं है जब रायपुर में विवादित आयोजनों को लेकर बवाल मचा हो। इससे पहले विधानसभा रोड स्थित एक क्लब में फेक वेडिंग पार्टी आयोजित हुई थी, जिस पर बजरंग दल और अन्य संगठनों ने विरोध जताया था।
कथित न्यूड पार्टी का पोस्ट सामने आने के बाद कांग्रेस ने सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया कि ऐसे आयोजन प्रशासनिक संरक्षण के बिना संभव नहीं हैं। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि सरकार का डर खत्म होने से इस तरह की प्रवृत्तियां बढ़ रही हैं। कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इसे प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर पर हमला करार दिया।
बजरंग दल ने भी इस घटना पर सख्त आपत्ति जताते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे खुद क्लबों को बंद कराएंगे। विभाग संयोजक रवि वाधवानी ने कहा कि समाज विरोधी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं, सरकार की ओर से गृह मंत्री विजय शर्मा, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि ऐसी धृष्टता को कतई सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और प्रदेश की संस्कृति को आहत करने वाले आयोजनों की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।
यह मामला फिलहाल राजनीतिक और सामाजिक बहस का केंद्र बना हुआ है और पुलिस जांच में जुटी है।