अयोध्या: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप के महामुकाबले से पहले अयोध्या रामनगरी में धार्मिक रंग चढ़ गया है. यहां के साधु-संतों ने भारत की जीत के लिए विशेष यज्ञ और अनुष्ठान शुरू कर दिए हैं. मठ-मंदिरों में वैदिक विद्वानों और महंतों ने मिलकर हवन-पूजन किया और प्रभु श्रीराम तथा बजरंगबली से आशीर्वाद मांगा.
साधु-संतों का कहना है कि इस बार बाज़ी भारत के हाथ में होगी और टीम इंडिया पाकिस्तान को शिकस्त देकर तिरंगा लहराएगी. वे हवन में “जय श्रीराम” और “बजरंगबली की जय” के जयघोष के बीच विशेष मंत्रों की आहुति देकर भारत की विजय की भविष्यवाणी कर रहे हैं.
फैंस की धड़कनें जहां मैच को लेकर तेज़ हो रही हैं, वहीं अयोध्या की यह आस्था भी चर्चा का विषय बन गई है. सीमापार तनाव और क्रिकेट के रोमांच के बीच रामनगरी का यह दृश्य खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए उत्साह बढ़ाने वाला है. साधु-संतों का विश्वास है कि आस्था और संकल्प के बल पर भारत इस मुकाबले में जीत हासिल करेगा और देशवासियों का मान बढ़ाएगा.