औरंगाबाद: सर्प दंश से एक 72 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. घटना एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव की है। मृतक की पहचान उस गांव निवासी स्व. मंगल भगत के पुत्र इंद्रदेव पाल के रूप में की गई है.
जानकारी के मुताबिक इंद्रदेव पाल रविवार की अहले सुबह शौच के लिए बधार की ओर गए थे, जहां किसी जहरीले सर्प ने डस लिया. इस बात की जानकारी उन्हें तब हुई जब वे घर पहुंचे। इस दौरान उन्हें शारीरिक पीड़ा हुई और ज़हर के कारण मुंह से झाग निकलने लगा.
आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए नबीनगर ले जा रहे थे. इसी क्रम में उनकी मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में शोक व्याप्त है. परिजनों ने बताया कि इंद्रदेव पाल की केवल तीन बेटियां है जिसमें एक बेटी की शादी हो चुकी है. जबकि दो अविवाहित है. वे बेहद ग़रीब है, किसी तरह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजे की मांग की है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल ने बताया कि सर्प दंश से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.