जबलपुर: ‘छींटाकशी’ और ‘छेड़छाड़’ से तंग महिलाओं ने सुनाई आपबीती, पुलिस ने किया बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में रांझी थाना पुलिस ने क्षेत्र बेख़ौफ गुंडे बदमाशों के लिए दिनों दिन कार्यवाही करते नजर आ रही हैं जहां एक और थाना प्रभारी के साथ थाना पुलिस का अपराधियों में ख़ौफ देखने को मिल रहा है, थाना प्रभारी उमेश गोलानी ने बेख़ौफ बदमाशों को संदेश दिया है अगर क्षेत्र में किसी भी तरह का अपराध किया तो उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा इसलिए अपराध करने से पहले 10 बार अपराधी सोच ले अगर उनके द्वारा अपराध किया तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
रांझी के मोहनिया की परशुराम आदिवासी बस्ती की महिलाएं इन दिनों असमाजिक तत्वों की छींटाकशी और छेड़छाड़ से काफी परेशान हो रही थी.जैसे ही इस बात की जानकारी थाना प्रभारी उमेश गोलानी को लगी तो वह अपने दलबल के साथ महिलाओं की समस्याओं को सुनने परशुराम बस्ती पहुँचे.इस दौरान महिलाओ ने खुलकर थाना प्रभारी को बताया की शाम ढलते ही क्षेत्र में असमाजिक तत्वों और शराबियों का जमावड़ा लग जाता है।जो महिलाओ और बेटियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं.
वही अवैध शराब का कारोबार भी क्षेत्र में फलफूल रहा है।वही महिलाओ ने बताया की इस क्षेत्र में पुलिस गश्त न होंने के कारण असमाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है.वही थाना प्रभारी ने महिलाओ की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वाशन दिया की रोजाना शाम को क्षेत्र में पुलिस गस्त होगी.साथ ही इस प्रकार की हरकरते करने वाले असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.इस दौरान महिलाओं ने थाना प्रभारी के आश्वाशन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया.
असामाजिक तत्वों के हौंसले बुलंद,
महिलाओं ने बताया कि शाम ढलते ही बस्ती में शराबियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है.जिससे उनकी और बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है.पुलिस गश्त की कमी के कारण इन तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं.
थाना प्रभारी ने कहा-अब ऐसा नहीं होगा,
टीआई गोलानी ने महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि अब ऐसा नहीं होगा.उन्होंने तुरंत कार्रवाई का वादा करते हुए कहा कि क्षेत्र में अब रोजाना पुलिस गश्त की जाएगी.
जो भी अपराधी इन हरकतों में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.टीआई ने स्पष्ट शब्दों में असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी कि उनकी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Advertisements
Advertisement