सुजौली :कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजौली क्षेत्र के भैंसाही गाँव में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ग्रामीण मोतीचंद के घर में अचानक विचित्र सांप दिखाई दिया.जहरीले सांप को देखते ही परिवार के लोग घबरा गए और शोर मचाने लगे.शोर सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। इसकी सूचना रेंज कार्यालय को दी गई। सूचना पर वॉचर विकास राजपूत और बेवफा अली मौके पर पहुंचे और स्नेक कैप्चर स्टिक से सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.
सांप के विषय में परियोजना अधिकारी दबीर हसन से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह बैंडेड करैत सांप है, जो दुनिया के जहरीले साँपों में से एक माना जाता है.यह प्रजाति अधिकतर झाड़ियों, खेतों और अंधेरी जगहों पर पाई जाती है और रात में ही ज्यादा सक्रिय रहती है.सांप के घर में घुसने से बच्चों और महिलाओं में खासा डर देखा गया.इससे पहले भी सुजौली रेंज में कई बार अलग-अलग तरीके के सांप देखे जा चुके हैं जिनको देखकर ग्रामीण वन विभाग को सूचना देते हैं और वनकर्मी उनको घने जंगल में छोड़ देते हैं.
लोगों का कहना था कि यह सांप उन्होंने पहली बार देखा है.जहरीला होने के कारण सभी लोग काफी देर तक डरे-सहमे रहे.ग्रामीणों ने प्रशासन से गाँव में सांप पकड़ने की टीम को सक्रिय रखने और समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाने की माँग की.वही विचित्र सांप का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
विशेषज्ञों की राय
सर्प विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के मौसम में अक्सर सांप बिल से निकलकर खुले इलाकों या घरों तक पहुँच जाते हैं.ऐसे में ग्रामीणों को चाहिए कि वे घर के आसपास साफ-सफाई रखें और रात के समय सावधानी बरतें.