Up: घर में पीछे के रास्ते से घुसे चोर नकदी और जेवर समेत लाखों का सामान हुआ चोरी

उत्तर प्रदेश : मनकापुरकला गांव में चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात की, जिसमें लाखों की संपत्ति चुराई गई. घटना शनिवार रात को हुई, जब परिवार के सदस्य आंगन में सो रहे थे.आधी रात बाद जब परिवार के लोग जागे, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई , चोरी की सूचना पाकर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई ग्रामीणों ने तत्काल सूचना डायल 112 को दी, सूचना पाकर मौके पर पीआरवी व थाना पुलिस की टीम पहुंची पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.

मनकापुरकला गांव में चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात की। इस घर से चोर लाखों की संपत्ति ले गए. आधी रात बाद जब घर में कोई सो कर उठा.तो सामान बिखरा देख होश उड़ गए। घर में हाहाकार मच गया.यूपी डायल 112 को सूचना दिए जाने पर पीआरवी टीम, थाने की पुलिस पहुंची। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है.पयागपुर थाने के मनकापुरकलां गांव निवासी फूल बाबू विश्वकर्मा पुत्र शीतला प्रसाद विश्वकर्मा के घर में सभी लोग शनिवार रात आंगन में सो रहे थे। चोर शनिवार रात लगभग 2 बजे घर के पीछे दरवाजा से अंदर घुसे

घर के मुख्य दरवाजे पर ताला नहीं लगा था। उन्होंने कमरे में रखे अलमारी और बक्सों को खंगालकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी उठा ले गए. आधी रात बाद जब फूल बाबू और उनके परिवार के लोग जागे तो कमरे का सामान बिखरा हुआ पाया। घर वालों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी.पुलिस पहुंच कर तहकीकात कर रही है.

Advertisements
Advertisement