उत्तर प्रदेश : गोंडा जिले में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। नगर कोतवाली पांडे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के मेवतियान मोहल्ले में एक जर्जर मकान को ठेकेदार द्वारा गिरवाने का कार्य कराया जा रहा था.इसी दौरान अचानक छत ढह गई और चार मजदूर मलबे में दब गए.
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तुरंत राहत-बचाव कार्य में जुट गए. जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाया गया और घायलों को बाहर निकाला गया.सभी को एंबुलेंस से गोंडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
एक मजदूर की मौत, तीन का इलाज जारी
डॉक्टरों ने इलाज के दौरान एक मजदूर शफीक (निवासी इमामबाड़ा) को मृत घोषित कर दिया.वहीं, काशीराम कॉलोनी निवासी इंतजाम (23), राजा मोहल्ला नई बस्ती निवासी गुफरान (20) और महराजगंज मोहल्ला निवासी शाहिल (30) घायल हैं। इनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कमिश्नर और प्रभारी डीएम मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही देवी पाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील, प्रभारी डीएम व सीडीओ अंकिता जैन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, एडीएम आलोक कुमार, एसडीएम सदर अशोक गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा और सीओ सिटी आनंद कुमार राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
कमिश्नर ने बताया कि मकान मालिक स्वयं ही जर्जर मकान गिरवा रहा था.मरम्मत के दौरान यह हादसा हुआ.SDRF की टीम को भी अलर्ट किया गया है.
सीएमओ की पुष्टि
सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा ने मीडिया को बताया कि हादसे में एक मजदूर की मौत हो चुकी है.तीन घायलों की हालत फिलहाल सामान्य है और उनका इलाज किया जा रहा है.