सट्टेबाजी ऐप मामले में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को ED का समन, इस दिन होना होगा पेश

Urvashi Rautela And Mimi Chakraborty Summoned: फिल्म एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती की मुश्किलों बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें तलब किया है. ये मामला बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़ा हुआ है. इस सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करने के आरोप में पहले भी उर्वशी से पूछताछ हो चुकी है. अब एक बार फिर से उन्हें समन जारी हुआ है. साथ ही मिमी चक्रवर्ती को भी तलब किया गया है.

उर्वशी रौतेला को पूछताछ के लिए 16 सितंबर को ईडी के दिल्ली मुख्यालय में पेश होना होगा. वहीं मिमी को 15 सितंबर को बुलाया गया है. ये मामला पिछले साल से चल रहा है और अवैध सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करने के आरोप में इन दोनों के साथ-साथ और भी कई फिल्म स्टार्स और क्रिकेटर्स जांच के घेरे में हैं.

उन एक्टर्स और क्रिकेटर्स में विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, हरभजन सिंह, राणा दग्गुबाती, सुरेश रैना, शिखर धवन, युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे नाम शामिल हैं. इन स्टार्स को भी पहले समन जारी हो चुका है. पहले भी उर्वशी को तलब किया गया है. अब देखना होगा कि 16 सितंबर को जब वो ईडी के सामने पेश होंगी उसके बाद क्या जानकारी सामने आती है.

 

कुछ महीने पहले ये जानकारी सामने आई थी कि इस बेटिंग ऐप ने प्रचार पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए थे. इन सारे सितारों पर इस ऐप के प्रचार से जुड़े होने का आरोप है. इसी मामले में अब ईडी एक बार फिर से उर्वशी से पूछताछ करना चाहती है.

 

साल 2025 में दो फिल्मों में दिखीं उर्वशी

उर्वशी के प्रोफेशनल लाइफ पर नजर डालें तो वो बॉलीवुड की एक बड़ी एक्ट्रेस हैं. आए दिन किसी न किसी वजह से वो सुर्खियों में बनी रहती हैं. साल 2025 में वो दो फिल्मों में नजर आई हैं. इस साल सबसे पहले वो जनवरी में थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म ‘डाकू महाराज’ में दिखी थीं, जिसमें लीड रोल में नंदमुरी बालाकृष्ण थे. उसके बाद उर्वशी सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में नजर आईं. ये फिल्म अप्रैल के महीने में रिलीज हुई थी.

Advertisements
Advertisement