खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए… उद्धव गुट के आंदोलन पर बोले केंद्रीय रामदास अठावले

आज एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच होने जा रहा है. जिसको लेकर विपक्ष नाराजगी जाहिर कर रहा है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाक के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर बीसीसीआई और केंद्र सरकार पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. इस बीच महाराष्ट्र में मैच के विरोध में उद्धव गुट की शिवसेना (UBT) आंदोलन कर रही है. इस विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का बयान सामने आया है.

कोल्हापुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आठवले ने कहा है कि भारतपाकिस्तान क्रिकेट मैच आज होने वाला है, लेकिन इस मैच से पहले ही राज्य में हमारा मैच शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने पहले ही पाकिस्तान को सबक सिखा दिया है. उन्होंने कहा कि ठाकरे गुट मेरा कुमकुम, मेरा देश आंदोलन कर रहा है, लेकिन खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश भी मेरा है और कुमकुम भी मेरा है.

उन्होंने आगे केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले कहा कि यह वर्ल्ड कप का मैच है और इस बार भी भारत पाकिस्तान को हराएगा. साथ ही उन्होंने शिवसेना (ठाकरे गुट) के नेता संजय राऊत पर निशाना साधते हुए कहा कि संपादक संजय राऊत को अनावश्यक विषय उठाकर जनता में भ्रम नहीं फैलाना चाहिए.

 

‘2029 में भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे’

वहीं राजनीतिक समीकरणों पर बोलते हुए आठवले ने दावा किया कि पांच साल तो हमारी सरकार चलेगी ही और 2029 में भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल कहते हैं कि इंडिया की इकोनॉमी डेड है, लेकिन सच्चाई यह है कि भारत लगातार आर्थिक रैंकिंग में ऊपर जा रहा है.

 

‘बिहार चुनाव में NDA को समर्थन’

इसके साथ ही उन्होंने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि विरोधी दल चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन वो बिहार चुनाव नहीं जीत पाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पार्टी बिहार में चुनाव नहीं लड़ेगी, लेकिन NDA को पूरा समर्थन देगी. उन्होंने कहा कि NDA के लिए वो खुद जगह-जगह सभाएं करेंगे.

 

‘पार्टी के विस्तार पर रहेगा जोर’

आखिर में उन्होंने ये भी कहा कि ‘हम कब तक दूसरों की बैसाखियों पर चलते रहेंगे? आने वाले समय में हमारा ध्यान पार्टी का व्यापक विस्तार करने पर रहेगा. उन्होंने कहा कि अपने बलबूते सत्ता हासिल करने की ताकत उनकी पार्टी में है.

 

कोल्हापुर में ठाकरे गुट की महिलाओं का प्रदर्शन

इधर भारतपाकिस्तान क्रिकेट मैच के विरोध में आज ठाकरे गुट द्वारा राज्यव्यापी मेरा कुमकुम, मेरा देश आंदोलन कर रहा है. कोल्हापुर में भी ठाकरे गुट की महिला आघाड़ी इस आंदोलन में शामिल हो रही है. आंदोलन के तहत अंबाबाई मंदिर परिसर में आरती की जाएगी और केंद्र सरकार को सद्बुद्धि आने के लिए विशेष प्रार्थना (साकडं) की जाएगी.

Advertisements
Advertisement