लखीमपुर खीरी : किशोरी को ले गया प्रेमी… आमने-सामने आए दो समुदाय के लोग, छावनी में तब्दील हुआ गांव

लखीमपुर खीरी : जिले के एक गांव निवासी किशोरी को उसका प्रेमी भगा ले गया.इसकी जानकारी होने पर रविवार को गांव में तनाव फैल गया.सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गई.

लखीमपुर खीरी के पढ़ुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को उस समय तनाव फैल गया, जब नाबालिग किशोरी को उसका प्रेमी फुसलाकर भगा ले गया.दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं.घटना की जानकारी होते ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया देखते ही देखते गांव छावनी में तब्दील हो गया.

सूचना मिलने के बाद निघासन, सिंगाही, पढ़ुआ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.स्थिति को देखते हुए गांव में एहतियातन पीएसी बल भी तैनात किया गया.वहीं अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) पवन गौतम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पढ़ुआ थाने में कैंप कर सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार नजर बनाए रखी.

दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही धर्मेश कुमार और रमाकांत नाम के दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाया गया है.बरामदगी के लिए स्वाट टीम के अलावा संबंधित थानों की पुलिस टीमें गठित की गई हैं.

गांव में तनाव के मद्देनजर पलिया सीओ यादवेंद्र कुमार, निघासन सीओ शिवम कुमार, कोतवाल महेशचंद और सिंगाही एसओ अजीत कुमार गांव में देर शाम तक डटे हुए थे.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। गांव में शांति है.जल्द ही किशोरी की बरामदगी कर ली जाएगी.

Advertisements
Advertisement