छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े आज एकदिवसीय प्रवास पर बलरामपुर पहुँचीं. इस दौरान उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर, वृद्धाश्रम और नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया, जहाँ की व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गईं.
निरीक्षण के बाद मंत्री राजवाड़े ने कलेक्टर सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न शासकीय योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने योजनाओं की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचे. बैठक के दौरान मंत्री ने विशेष रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग की स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बलरामपुर जिले में कुपोषण की दर में काफी वृद्धि दर्ज की गई है, जो चिंता का विषय है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कुपोषण कम करने के लिए ठोस और प्रभावी कार्ययोजना पर तुरंत अमल किया जाए.
मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि आगामी समीक्षा बैठक तक कुपोषण की स्थिति में सुधार होगा.
उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और इस दिशा में सतत प्रयास जारी रहेंगे.