सीधी: जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गेदुरा में रविवार दोपहर पारिवारिक जमीनी विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया. जानकारी के अनुसार छोटे भाई हीरालाल साकेत ने अचानक अपने बड़े भाई रामलखन साकेत पर प्राणघातक हमला कर दिया.
आरोप है कि हीरालाल ने लोहे की रॉड से बड़े भाई के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े.
घटना के तुरंत बाद परिजनों और गांव के लोगों ने घायल रामलखन को संभाला और तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल सीधी ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है.
रामलखन साकेत ने अस्पताल में बताया कि यह विवाद कोई नया नहीं है, बल्कि पिछले दो साल से चला आ रहा है। उनका कहना है कि जमीन पर घर बनाने को लेकर वह छोटे भाई को रोकते रहे, जिससे दोनों भाइयों के बीच लगातार तनाव बना हुआ था। रविवार को मौका पाकर हीरालाल ने अचानक हमला कर दिया.
घटना दोपहर लगभग 2 बजे की बताई जा रही है. उस समय परिवार के अन्य सदस्य और ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने मिलकर गंभीर अवस्था में घायल रामलखन को अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान उनकी पत्नी बेहद गश खाकर रोने लगी और गांव में तनाव का माहौल बन गया.
इधर, पूरे मामले को लेकर सेमरिया थाना प्रभारी केदार परौहा ने कहा कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही मामले की जांच शुरू की जाएगी और दोषी पर कानूनन कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.