सहारनपुर गुघाल मेले में उमड़ी भारी भीड़, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, जलपरी बनी मेले का मुख्य आकर्षण

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर का परंपरागत और ऐतिहासिक गुघाल मेला इस बार पूरी रौनक के साथ सज गया है. शहर का सबसे बड़ा और सबसे सस्ता मनोरंजन माना जाने वाला यह मेला न केवल श्रद्धा और आस्था से जुड़ा है, बल्कि इसमें हर धर्म और वर्ग के लोग मिलजुल कर भाईचारे की मिसाल भी पेश करते हैं.

मेले में भारी भीड़ उमड़ रही है. हर उम्र के लोग इसमें खूब आनंद ले रहे हैं। इस बार मेले में समुद्री जलपरी लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. साथ ही विभिन्न तरह के जापानी झूले भी बच्चों और युवाओं को अपनी ओर खींच रहे हैं. खासतौर पर समुद्री जलपरी और तरह-तरह की मछलियों का आकर्षक प्रदर्शन लोगों को खूब लुभा रहा है. शाम ढलते ही झूलों पर जगमगाती रंग-बिरंगी लाइटें मेले की खूबसूरती को और बढ़ा देती हैं।सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेला प्रभारी प्रमोद कुमार लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.

मेला आयोजकों ने बताया कि गूगल मेला हर साल की तरह इस बार भी बड़े धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है. दर्शकों के लिए नए-नए जापानी झूले लगाए गए हैं और जलपरी शो पेश किया जा रहा है.

जलपरी का यह प्रदर्शन विदेशी कलाकारों द्वारा किया जा रहा है, जो न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. सनी, मेला आयोजक ने बताया कि”गत वर्षों की तरह इस बार भी गूगल मेला बड़े उत्साह से लगाया गया है. लोगों के मनोरंजन के लिए हमने नए झूले और जलपरी शो शामिल किए हैं. यह शहर का सबसे सस्ता और अच्छा मनोरंजन है.”

 

Advertisements
Advertisement