इटावा पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले दो अभियुक्तों को धर दबोचा, नकद व अवैध हथियार बरामद

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की भरथना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टप्पेबाजी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के आभूषण बेचकर अर्जित 2,10,000 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा और 315 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर थाना भरथना पुलिस टीम अपराध व टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि स्टेशन के पास एक महिला से टप्पेबाजी करने वाले दो युवक कृष्णानगर चौराहे से तुरैया पुल की ओर जाने वाले रास्ते पर, डाइव एंड डाइन रेस्टोरेंट तिराहे पर खड़े हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में अभियुक्तों की पहचान राजा पुत्र स्वर्गीय श्रीकृष्ण और रंजीत प्रताप पुत्र श्रीकृष्ण कुमार के रूप में हुई. तलाशी में उनके पास से 2,10,000 रुपये नकद, तमंचा और कारतूस बरामद हुए. जब लाइसेंस मांगा गया तो आरोपी प्रस्तुत नहीं कर सके.

कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने टप्पेबाजी की दो वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक भरथना विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक जसवंत सिंह और उपनिरीक्षक भगवान सिंह की अहम भूमिका रही. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement