धमतरी जिले में सड़क हादसों में लगाम नही लग पा रही है बीते 24 घंटों के दौरान, 12 सितंबर की रात 9 बजे से 13 सितंबर रात 9 बजे तक, धमतरी, कुरूद और मगरलोड में 4 अलग-अलग सड़क हादसों में 2 बुजुर्गों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक पिता-पुत्र और पति-पत्नी व साली शामिल हैं.
पहली घटना मगरलोड के मोहंदी में हुई, दूसरी उसी रात अर्जुनी थाना क्षेत्र के संबलपुर स्थित नेशनल हाईवे पर हुई. तीसरी 13 सितंबर को कुरूद इलाके के चर्रा के पास हुई. चौथी शनिवार को शाम करीब 7 बजे बठेना के पास हुई. बाइक सवार 2 युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पिछले 7 महीनों में जिले में 186 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 111 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने जिलेभर में 23 डेंजर पाइंट चिन्हित किए हैं, लेकिन अब तक इन जगहों पर सुधारात्मक कार्य नहीं किए गए हैं. ट्रैफिक व्यवस्था की लचर हालत के चलते पुलिस वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने में विफल है. इसका परिणाम यह है कि सड़क दुर्घटनाएं जिले में आम हो गई हैं और हर दूसरे या तीसरे दिन किसी न किसी की जान जा रही है.
चालक के लापरवाही से गई बुजुर्ग किसान की जान
13 सितंबर, दोपहर 1.30 बजे, स्थान चर्रा में धान लोडिंग पिकअप सीजी 04 क्यूए 3221 के चालक की लापरवाही से बुजुर्ग किसान की जान चली गई। 82 वर्षीय किसान लेडगूराम, जी चर्रा निवासी थे. दोपहर को खेत की रखवाली के लिए जा रहे थे. गणेश चौक आटो सेंटर के पास पिक-अप चालक ने अचानक वाहन को पीछे की और रिवर्स किया, जिससे पीछे पैदल चल रहे लेडगूराम उसके नीचे आ गए। इस हादसे में किसान की मौत हो गई.
सड़क पार करते महिला को बचाते हुई दुर्घटना
12 सितंबर, समय रात 9 बजे, स्थान- मोहंदी फिंगेश्वर के चरोदा (छुहिमा) निवासी राज विश्वकर्मा ने अपनी सास को इलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया था. 12 सितंबर की रात करीब 8 बजे सास की छुट्टी कराकर वह अपने गांव राजाडेरा ससुराल लौट रहा था। राज विश्वकर्मा (32) अपनी बाइक पर पत्नी सरस्वती (25) और साली मुवाली (22) को लेकर जा रहा था. मोहंदी गांव पहुंचने पर सड़क क्रॉस करती महिला को बचाते उनकी बाइक बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में राज विश्वकर्मा, उनकी पत्नी और साली को मामूली चोटें लगीं. तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अज्ञात हाइवा की टक्कर से महिला की मौत
12 सितंबर, समय रात 9.30 बजे, स्थानः संबलपुर बालोद जिले के जीजामगांव-बी निवासी गिरधर सेन (32) अपनी मां ठगिया बाई (60) और पिता लखन सेन (70) के साथ ससुराल मरौद किसी काम से गए थे. ससुराल में रात का खाना खाने के बाद करीब 9.30 बजे तीनों बाइक सीजी 05 एएल-4079 से वापस घर लौट रहे थे. संबलपुर के पास अज्ञात हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें ठगिया बाई की मौत हो गई, जबकि लखन सेन और उसके बेटे गिरधर सेन को चोटें आई हैं. एंबुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल लाया गया. पिता-पुत्र का इलाज जारी है. मृतका ठगिया का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा.
दुर्घटनाओं को रोकने पुलिस कर रही है काम
ट्रैफिक डीएसपी मोनिका मरावी ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने पुलिस लगातार सक्रिय है. पिछले 5 वर्षों के आंकड़ों की समीक्षा करते हुए पूर्व में हुई सड़क दुर्घटनाओं के स्थानों की पहचान की गई है, जिनमें कुल 23 जगहों को चिह्नित किया गया. इन स्थानों पर हादसों को रोकने स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर और सूचना बोर्ड जैसे सुरक्षा उपाय लगाए जा रहे हैं. साथ ही, वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. नशे में वाहन चलाने वालों पर भी सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं.
Advertisements