विजय पताका लहराएगी टीम इंडिया’, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बोले बीजेपी नेता मोहसिन रजा

लखनऊ. एशिया कप 2025 में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से पाकिस्तान की नापाक हरकतों और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों का विरोध करता रहा है और आज भी कर रहा है

रजा के कहा कि जब भी पाकिस्तान भारत के खिलाफ साजिश करता है, भारतीय सैनिक और जनता एकजुट होकर उसका जवाब देते हैं. उन्होंने आगे कहा कि ‘भारत हमेशा पाकिस्तान की नापाक हरकतों और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों का विरोध करता रहा है और आज भी कर रहा है.

 

भारत-पाक मैच को लेकर मोहसिन रजा ने दी सफाई

मोहसिन रजा ने स्पष्ट किया कि एशिया कप 2025 एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें एशिया के तमाम देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं है बल्कि एक टूर्नामेंट का हिस्सा है, इसलिए इसमें खेलने को लेकर किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि भारत इस टूर्नामेंट का एक अहम सदस्य है और इस कारण हर टीम के खिलाफ खेलना उसकी जिम्मेदारी भी है. ‘मैं देशवासियों को बताना चाहता हूं कि यह टूर्नामेंट एशियन क्रिकेट काउंसिल आयोजित कर रही है. अगर इस दौरान हमारी भिड़ंत पाकिस्तान से होती है, तो हमारे पास ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने का एक और मौका है’

फिर विजय पताका लहराएगी टीम इंडिया

बीजेपी नेता ने कहा कि भारतीय टीम आज फिर पाकिस्तान को हराकर विजय का झंडा फहराएगी और दिखाएगी कि भारत हर मैदान में उसे मात देने के लिए तैयार है. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत केवल मैदान पर ही नहीं, बल्कि हर मोर्चे पर पाकिस्तान को जवाब देने के लिए तैयार है. ‘हम आज पाकिस्तान को हराकर विजय पताका फहराएंगे और दिखाएंगे कि हम हर मैदान में उन्हें मात देने के लिए तैयार हैं’

रजा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो गई है. कई लोग इसे खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाने वाला बयान बता रहे हैं, तो कुछ इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से जोड़कर देख रहे हैं.

उन्होंने अंत में अपील की कि देशवासी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएं और क्रिकेट को खेल की भावना से देखें, जबकि पाकिस्तान की नीतियों का विरोध राजनीतिक और सुरक्षा स्तर पर जारी रहेगा.

Advertisements
Advertisement