एशिया कप में भारत के सामने पाकिस्तान टीम बुरे हाल में है. सैम अय्यूब, मोहम्मद हारिस और फखर जमान जैसे स्टार बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. टी20 मैच में टेस्ट वाली पारी कैसे खेली जाती है, ये कोई पाकिस्तान टीम से पूछे. दरअसल पहले 10 ओवरों में पाक बल्लेबाजों ने 37 डॉट गेंद खेलीं और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 49 रन लगाए. इस समय तक पाकिस्तान टीम चार बहुमूल्य विकेट गंवा चुकी थी.
पाकिस्तान टीम की शुरुआत इतनी खराब रही कि मैच की पहली ऑफिशियल गेंद पर सैम अय्यूब बिना खाता खोले आउट हो गए. एक-एक कर अन्य बल्लेबाज भी आउट होते रहे, नतीजन उसके 4 विकेट 49 रन पर गिर चुके थे. पारी की पहली 60 गेंदों में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 5 बाउंड्री लगा पाई, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
पहले 10 ओवरों में पाकिस्तान के 4 विकेट गिर चुके थे. आउट होने वाले चारों बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 100 को भी पार नहीं कर पाया. कप्तान सलमान आगा तो सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए, जो भारत के खिलाफ मैच से पहले बड़ी-बड़ी डींगे हांक रहे थे.
भारतीय गेंदबाजों का खौफ
भारतीय गेंदबाजी इतनी सटीक रही कि पारी के पहले ही ओवर में हार्दिक पांड्या ने सैम अय्यूब को गोल्डन डक का शिकार बनाया था. वहीं उससे अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को चलता किया, जो ओमान के खिलाफ 63 रन की तूफानी पारी खेलकर आ रहे थे.
साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने कुछ देर पाकिस्तानी पारी को संभाला, लेकिन इस बार अक्षर पटेल ने जमान को 17 के स्कोर पर चलता कर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया. पहले 10 ओवरों में पाकिस्तान का आखिरी विकेट सलमान आगा का आया, जो स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में अक्षर पटेल का शिकार बन बैठे.