प्यार, विवाद और पुलिस: अमेठी में शादी का अनोखा मामला चर्चा में…

अमेठी: कमरौली थाना क्षेत्र के दीना पाठक का पुरवा मजरे सिंदूरवा गाँव में पति, पत्नी और प्रेमी के विवाद ने पुलिस को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है. पीड़िता उमा और कथित प्रेमी विशाल प्रजापति ने पुलिस और प्रधान सहित ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए, तो वहीं पुलिस ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है.

उमा का आरोप

उमा का कहना है कि उसकी शादी पुलिस दबाव में कराई गई. उसने पति शिवशंकर पर दूसरी महिला से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया. इसी को लेकर घर में अक्सर झगड़े होते थे। उमा का कहना है कि जब उसका रिश्तेदार भाई उसे छुड़ाने आया तो पुलिस ने उसे भी फंसा दिया और जबरन मंदिर में विवाह करा दिया। उसने यह भी कहा कि जिससे उसकी शादी कराई गई, वह दरअसल उसका रिश्तेदार भाई है.

विशाल प्रजापति ने भी पुलिस और प्रधान पर पैसे लेकर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. उसने कहा कि उसे घर से उठाकर थाने लाया गया और मारपीट कर जबरन शादी कराई गई। साथ ही उसकी बाइक को चोरी की बताकर थाने में खड़ा कर दिया गया.

परिवार का बयान

विशाल की मां संगीता का कहना है कि उनके बेटे का उमा से कोई संबंध नहीं था। पुलिस ने दबाव में विवाह कराया है।

थानाध्यक्ष का बयान

कमरौली थानाध्यक्ष मुकेश पटेल ने लगाए गए आरोपों को खारिज किया। उन्होंने बताया कि मामला 4 सितंबर को सामने आया था, जब पति-पत्नी दोनों को शांति भंग की धारा में चालान किया गया था। उसके बाद उमा अपने पति के साथ न जाकर विशाल के पास चली गई थी.

थानाध्यक्ष ने कहा कि 11 सितंबर को पति-पत्नी ने संयुक्त रूप से 50 रुपए के स्टांप पेपर पर हलफनामा देकर विवाह विच्छेद की घोषणा की थी। इसके बाद उमा और विशाल ने 10 रुपए के स्टांप पर विवाह अनुबंध पत्र बनवाया और 13 सितंबर को मंदिर में शादी कर ली.

उन्होंने बताया कि विशाल की बाइक थाने में खड़ी है, लेकिन उसके कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए हैं. कागज दिखाने के बाद गाड़ी उसे वापस कर दी जाएगी.

Advertisements
Advertisement