महाराष्ट्र की राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की मुंबई जोनल यूनिट ने एक सूचना के आधार पर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई की है। DRI की टीम ने एयरपोर्ट से नशे के 3 सौदागरों को गिरफ्तार किया है. टीम का दावा है कि आरोपियों के कब्जे से हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, DRI की मुंबई जोनल यूनिट ने एक सूचना के आधार पर बैंकॉक से आए दो भारतीय यात्रियों को रोका और उनकी चेक-इन बैग की तलाशी ली। जांच के दौरान बैग से 39 पैकेट बरामद हुए, जिनमें हरे रंग का गांठदार, तीव्र गंध वाला पदार्थ पाया गया। रासायनिक जांच में यह पदार्थ कैनबिस/हाइड्रोपोनिक वीड निकला।
टीम ने रिसीवर को भी पकड़ा
DRI के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान कुल 39.2 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया गया, जिसमें से 19.6 किलो प्रत्येक यात्री के बैग से मिला। बाद की कार्रवाई में एक और व्यक्ति को, जो इस खेप का रिसीवर था, उसे भी गिरफ्तार किया गया है.
DRI नेटवर्क को खंगालने में जुटी
अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ NDPS अधिनियम, 1985 के तहत केस दर्ज किया गया है. पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी पिछले काफी समय से गांजा तस्करी का काम कर रहे थे. आरोपी विदेश से लाए इस गांजे को ज्यादा रेटों में यहां अवैध रूप से बेचते थे. आरोपियों के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है.
कोर्न फलेक्स के डिब्बे में लाए थे गांजा
पकड़े गए आरोपियों ने एयरपोर्ट पर चेकिंग से बचने के लिए गांजे को कोर्न फलेक्स के डिब्बे में डाला हुआ था. सूत्रों से पता चला है कि जब DRI टीम ने आरोपियों को हिरासत में लिया तो उन्होंने बताया कि उनके पास कोर्न फलेक्स है. जब टीम ने डिब्बों की जांच की तो उनमें गांजा निकला. इसके बाद आरोपियों को पकड़कर उनके जरिए ही रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.