उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ललौली थाना क्षेत्र की बड़ी नहर में अज्ञात युवक का शव बहता हुआ नहर कोठी के पुल के पास झाल में पुलिस को फंसा हुआ मिला.
पुलिस ने युवक के शव को पानी से ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर शिनाख्त की कोशिश किया. लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
जानकरीं के अनुसार थाना क्षेत्र के दतौली चौकी के सिधाव नहर कोठी के पुल के पास बड़ी नहर की झाल में 35 वर्षीय युवक का शव बहते हुए नहर की झाल में अटक गया. ग्रामीणों की सूचना पर पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और सूचना पर ललौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से अज्ञात युवक के शव को नहर से बाहर निकाला और मृतक की शिनाख्त की कोशिश किया. लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक नीली गहरी टीशर्ट, काला हाफ पैंट और उसके बाएं हाथ में अंग्रेजी के बड़े अक्षरों से नीरज गुदा हुआ है. मृतक के दाएं हाथ में कलावा और रंग गोरा है. चेहरे में हल्की दाढ़ी है. शव फूल चुका है और तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है.
ग्रामीणों को आशंका है कि किसी अन्य जनपद या थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर शव को नहर में बहा दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कार्यवाहक थाना प्रभारी शशिभान सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कर कार्यवाई की जाएगी.