प्रदेश में पहली बार सब-जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप:हरियाणा ने जीते सबसे ज्यादा 41 मेडल

राजधानी रायपुर में सब-जूनियर राष्ट्रीय कुराश चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ सिर्फ तीन ही मेडल जीत पाया। इसमें एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल हैं। इस चैंपियनशिप में 24 राज्यों के कुल 550 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। हरियाणा के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा 41 मेडल (14 गोल्ड, 8 सिल्वर, 19 ब्रॉन्ज) जीते।

इसके बाद महाराष्ट्र ने 4 गोल्ड, 1 सिल्वर, और 8 ब्रॉन्ज के साथ 13 मेडल जीते। वहीं उत्तरप्रदेश ने 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज के साथ 13 मेडल जीते। ये चैंपियनशिप तीन दिन तक चली। जिसमें छत्तीसगढ़ के 42 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, लेकिन मेडल सिर्फ तीन ही जीत पाए हैं।

कुराश गेम की मुख्य बातें

मतलब: उज्बेक भाषा में कुराश का अर्थ होता है — “प्रयास करना” या “संघर्ष करना”।

प्रकार: यह एक तरह की स्टैंड-अप रेसलिंग (खड़े होकर कुश्ती) है।

नियम: खिलाड़ी सिर्फ खड़े रहकर फेंकने और पकड़ने की तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। ग्राउंड फाइटिंग या पाँव पकड़ना इसमें मान्य नहीं है।

कपड़े: खिलाड़ी विशेष हरे और नीले रंग के जैकेट पहनते हैं, जिन्हें “याकता” कहा जाता है।

स्कोरिंग: प्रतिद्वंदी को कंधे के बल साफ तरीके से गिराना सबसे बड़ा पॉइंट (इप्पॉन जैसा) माना जाता है।

लोकप्रियता: यह खेल अब एशियन गेम्स और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भी शामिल है

भारत और कुराश

भारत में कुराश धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है।

2018 जकार्ता एशियन गेम्स में भारत ने कुराश में मेडल भी जीता था (पिनाराई लालिता और मलपल्लि विजय कुमार ने सि

ल्वर व ब्रॉन्ज)।

Advertisements
Advertisement