एशिया कप 2025 के छठे मैच में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी है. भारतीय टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के 7 विकेट से हरा दिया है. मैच की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ये जीत सशस्त्र बलों को समर्पित की. साथ ही कहा कि हम पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं, इस जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं. आशा है कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे.
सूर्यकुमार यादव जब पोस्ट मैच सेरेमनी के लिए पहुंचे तो भीड़ हैप्पी बर्थडे के नारे लगा रही थी. बता दें कि आज सूर्या का बर्थडे है. इस दौरान सूर्यकुमार ने कहा कि ये बहुत ही शानदार एहसास है और यह भारत को एक परफेक्ट रिटर्न गिफ्ट मिला है. जब आप इस बारे में सोचते हैं, तो यह लगातार आपके दिमाग में चलता रहता है. आप निश्चित रूप से जीतना चाहते हैं और जब जीतते हैं तो यह एक अद्भुत पल होता है. एक ऐसा बॉक्स है, जिसे मैं हमेशा टिक करना चाहता था, मैच के अंत तक बल्लेबाजी करना चाहता था.
कैप्टन सूर्यकुमार ने कहा कि हमारी टीम के लिए यह सिर्फ एक मैच था. हम हर प्रतिद्वंदी टीम के खिलाफ समान तैयारी करते हैं. कुछ महीने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम ने अपना टोन सेट किया. मैं हमेशा स्पिनरों का बड़ा प्रशंसक रहा हूं, क्योंकि वे मैच को मिडिल ऑर्डर में कंट्रोल में रखते हैं. उन्होंने कहा कि हम पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. जब भी हमें मौका मिले, हम उन्हें मैदान पर मुस्कुराने के और भी अवसर देंगे.
इतना ही नहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के टॉस के दौरान भी पाकिस्तान के कैप्टन सलमान अली आगा से पारंपरिक हाथ मिलाने से परहेज किया. रवि शास्त्री द्वारा टॉस दिए जाने के समय दोनों कप्तान एक-दूसरे के बगल में खड़े थे, लेकिन सूर्या ने सलमान आगा से हाथ न मिलाने का फैसला किया. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव ने टॉस से कुछ घंटे पहले टीम मैनेजमेंट को सूचित किया कि वह पाकिस्तानी कप्तान के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे. उन्होंने अपने साथियों से यह भी कहा कि यह उन पर निर्भर है कि वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाना चाहते हैं या नहीं. बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की. पहले पाकिस्तान को सिर्फ 127 रन पर रोकने के बाद भारत ने यह लक्ष्य 25 गेंद पहले हासिल कर लिया.
‘हम जनता के मूड से वाकिफ’
टॉस के समय हाथ मिलाने की परंपरा नहीं निभाई गई. हालांकि मैच के एक दिन पहले भारत के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने स्वीकार किया था कि हम मैच के बहिष्कार की बढ़ती मांगों के बीच जनता की भावनाओं से वाकिफ हैं. इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले की तैयारी तनावपूर्ण थी, ये मुकाबला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच खेला जा रहा था. एशिया कप से पहले इस मैच का पूरी तरह से बहिष्कार करने की बार-बार मांग की गई थी.