भारतीय क्रिकेट कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के दौरान टॉस के वक्त पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. उन्होंने अपने इस फैसले का बचाव भी किया है. इतना ही नहीं, भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी इंतजार में बाउंड्री रोप के पास लाइन में खड़े थे. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया. दरअसल, ये एक परंपरा है, इसमें मैच की समाप्ति के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं.
सूर्यकुमार से एक पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से इनकार करना खेल भावना के खिलाफ था? इसके जवाब में सूर्या ने कहा कि कुछ बातें खेल भावना से भी ऊपर होती हैं. हालांकि, इससे पहले सूर्यकुमार ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा था कि हम पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं, इस जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं. आशा है कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे.
पाकिस्तानी टीम से हाथ न मिलाने के फैसले को लेकर सूर्या ने कहा कि इस डिसीजन पर हमारी सरकार और बीसीसीआई सब एकमत थे. हम यहां सिर्फ खेल खेलने आए थे और मुझे लगता है कि हमने उन्हें माकूल जवाब दिया है.
सोशल मीडिया से बनाई दूरी
सूर्यकुमार ने बताया कि टीम ने सोशल मीडिया पर विवाद से बचने का फैसला किया था, ताकि वे खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चर्चा की बात करें तो, दुबई पहुंचने के दिन ही मैंने मेरे साथियों और सहयोगी स्टाफ़ ने तय कर लिया था कि हम बाहर की आवाज़ों से 70-80 प्रतिशत दूरी बनाएंगे. हमने सोचा था कि ऐसा करके हम अपनी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू कर पाएंगे. मुझे नहीं पता था कि बाहर क्या हो रहा है, मेरी टीम मुझे इन सब से दूर रखती है, तभी आप मैदान में साफ़ दिमाग़ से उतर सकते हैं.
पाकिस्तान से मैच को लेकर छिड़ी थी रार
अप्रैल में पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, इसमें 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी, आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर उनपर गोलियां बरसाई थीं, इस हमले का जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया था. इस घटनाक्रम से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया. ऐसे में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के फैसले का लोगों ने कड़ा विरोध किया. भारतीय क्रिकेट टीम और बीसीसीआई को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. भारत सरकार की अनुमति मिलने के बाद बीसीसीआई ने एशिया कप का आयोजन किया. अगस्त में खेल मंत्रालय ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति दी. हालांकि सरकार की हरी झंडी के बावजूद कई पूर्व क्रिकेटर और मशहूर लोगों ने इस मैच का बहिष्कार करने का आग्रह किया.
मैच का परिणाम
इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. सूर्यकुमार ने नाबाद 47 रन बनाकर जीत दिलाई. दोनों मैचों में दो जीत के साथ भारत ग्रुप A में पहले स्थान पर बना हुआ है.