उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. शूटर्स ने दिशा पाटनी के पिता को निशाना बनाया था. शूटर्स ने बोला मार दो इसे. इतना सुनते ही दिशा पाटनी के पिता ने खुद को बचाने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया कि घर की बालकनी में बने पिलर के पीछे फर्श पर लेटकर जान बचाई थी. पुलिस FIR में भी इस बात का खुलासा हुआ है.
पुलिस को दी एफआईआर में दिशा पाटनी के पिता ने जानकारी दी कि बाइक पर आए शूटर ने हत्या करने के इरादे से फायरिंग की थी. पुलिस एफआईआर में दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी ने बताया कि 12 तारीख को दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर उनके पालतू कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया जिससे उनकी नींद खुल गई. जब बालकनी में आये तो घर के बाहर 2 लोग बाइक पर खड़े थे.
पिलर के पीछे छिपकर बचाई जान
उन्होंने बताया कि जब हमने उनसे पहचान पूछी तो एक बदमाश ने कहा कि इसे मार दो. इसके बाद बिना हेलमेट के बाइक पर बैठे शूटर ने पिस्टल निकाली और मेरे ऊपर निशाना लगाते हुए फायरिंग कर दी. फायरिंग होने से वो घबरा गए और खुद को बचाने की कोशिशि करने लगे. इस दौरन वो बालकनी में बने एक पिलर के पीछे फर्श पर लेटकर अपनी जान बचाई.
दरअसल, दिशा पाटनी के घर पर दो दिन में दो बार हमला किया गया था. पहली घटना 11 सितंबर की सुबह करीब 4 बजकर 33 मिनट पर हुई थी, जबकि दूसरी घटना दूसरे दिन यानी 12 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर हुई. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर धमकियां दी गई थी और अभद्र टिप्पणियां भी की गई थीं.
पुलिस टीम कर रही जांच
वहीं दिशा पाटनी के घर हुए हमले के मामले में पुलिस जांच कर रही है. हालांकि इस मामले से जुड़े अभी एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों की पहचान और उन तक पहुंचने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.