सूरजपुर पुलिस की दोहरी सफलता: चोरी का खुलासा और 106 बिछड़े जोड़ों की घर वापसी

सूरजपुर: सूरजपुर पुलिस ने एक ओर जहां चोरी के मामले में आरोपियों को धर दबोचने में सफलता पाई है, वहीं परिवार परामर्श केन्द्र की काउंसलिंग से 106 बिछड़े हुए जोड़े फिर से साथ रहने को तैयार हो गए हैं.

किराना दुकान से 65 हजार चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 06 सितंबर को सोनपुर निवासी मोहम्मद हदीश अंसारी ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी किराना दुकान से 65 हजार रुपये नगदी चोरी हो गए. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने तत्काल पतासाजी के निर्देश दिए.जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदेही राहुल सोनवानी (18 वर्ष) और दीपक कुर्रे (20 वर्ष) को पकड़ा.पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया और चोरी की रकम से खरीदे गए दो मोबाइल बरामद किए गए.

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है. इस कार्यवाही में एएसपी संतोष महतो, सीएसपी एस.एस. पैंकरा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल समेत पुलिस टीम सक्रिय रही.

परामर्श केन्द्र की पहल, 106 जोड़े फिर से जुड़े

इसी बीच, डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर के निर्देशन में जिले के परिवार परामर्श केन्द्र में लगातार काउंसलिंग की जा रही है.वर्ष 2025 में अब तक 106 जोड़े आपसी समझाइश के बाद फिर से साथ रहने के लिए राजी हो गए हैं.जबकि 105 मामलों में पक्षों की अनुपस्थिति या असहमति के कारण समझौता नहीं हो सका और उन्हें न्यायालय जाने की सलाह दी गई.

परिवार टूटने से रोकने की इस पहल में डीएसपी महालक्ष्मी कुलदीप, निरीक्षक निलिमा तिर्की, एसआई पुष्पा तिर्की, अधिवक्ता राकेश गुप्ता और परामर्श केन्द्र की पूरी टीम सक्रिय रही.

Advertisements
Advertisement