प्रदेश के ग्वालियर में हुए नंदिनी हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. पति अरविंद परिहार ने नंदिनी की सरेराह गोली मारकर हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसे शक था कि उसकी बीवी के गैर मर्दों से अवैध संबंध हैं. फेसबुक लाइव के वीडियो में भी अरविंद यही कहता रहा कि नंदिनी मुझे धोखा दे रही थी. इसमें उसने दो लोगों के नाम भी लिए, जिन्हें लेकर अरविंद को शक था. अब इस केस में एक और नया ऑडियो सामने आया है, जिसमें अरविंद साफ-साफ कहता नजर आया कि हां मैंने पूजा के लिए तुझे धोखा दिया है.
ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह हत्याकांड से पहले हुए विवाद के दौरान हुई नोंकझोंक की ऑडियो है. लेकिन TV9 इस कथित बातचीत के ऑडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. नंदिनी और आरोपी पति अरविंद परिहार के बीच हो रही बातचीत के ऑडियो सुनकर कोई भी सहज अंदाजा लगा सकता है की पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद और तनाव किस हद तक था. यह वायरल ऑडियो में चल रही बातचीत से साफ उजागर हो रहा है.
अरविंद ऑडियो में कह रहा है- मैं वैसे ही केस जीत जाऊंगा. तुझे बदचलन साबित कर दूंगा. इस पर नंदिनी ने कहा- बदचलन तो तुमने बाद में कहा है, पहले तो तू मुझे लुगाई (पत्नी) कह रहा था. नंदिनी की बात काटते हुए अरविंद ने कहा- तू मेरी लुगाई नहीं है. इसके आगे उसने खूब गालियां दीं. फिर नंदिनी ने पूछा- तो फिर तू पूजा के साथ क्या कर रहा था? इस पर अरविंद ने कहा- पूजा तेरे जैसी नहीं है. पूजा आज भी मेरी है. मैं हमेशा से ही उसे सपोर्ट करता था. चोरी चुपके से.
नंदिनी ने जब पूछा- तुम इतना बड़ा धोखा दे रहे थे मुझे? अरविंद बोला- हां. नंदिनी बोली- तो मेरे साथ क्या कर रहे थे तुम? प्यार नहीं करते थे क्या मुझसे? अरविंद ने किसी लड़के को गाली देते हुए कहा- तुम शादी के बाद ही उस लड़के से सेट हो गई थी. नंदिनी ने कहा- जब आदमियों के पास कोई चारा नहीं बचता ना औरतों को हराने का तो वो उसके कैरेक्टर पर ही उंगली उठाते हैं. धिक्कार है तुम जैसे आदमी पर. आज मुझे अफसोस हो रहा है कि मैंने तुझसे प्यार किया. इस पर नंदिनी बोली- मैं हमेशा पूजा के पास जाता था. तेरे जाने के बाद पूजा फ्लैट पर भी आती थी और पूरा दिन मेरे पास रहती थी.
सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन
स ऑडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया में कई यूजर नंदिनी को सपोर्ट करने लगे. तो वहीं कई यूजर अरविंद को ही सही बताने लगे. एक यूजर बोला- ये खुद कितना गिरा हुआ इंसान है. और लड़की पर लांछन लगा रहा था. दूसरे ने लिखा- पहले खुद को तो देख लेता अरविंद. नंदिनी को उसने बस ईगो में मारा है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- अरविंद ने सही किया. एक और ने लिखा- पूजा ने ही इनका घर बर्बाद किया. पुलिस को उससे भी सवाल पूछने चाहिए.
पुलिस कर रही ऑडियो की जांच
हालांकि, इस ऑडियो की हम स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करते हैं और न ही अभी तक पुलिस की ओर से भी इस ऑडियो की प्रामाणिकता को लेकर कोई बयान जारी किया गया है. फिलहाल पुलिस हत्याकांड के इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. तकनीकी साक्ष्यों और साइबर एक्सपर्ट की मदद से इस वायरल ऑडियो की जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस इस हत्याकांड के हर पहलू को खंगालने में जुटी है, ताकि सच सामने लाया जा सके. नंदनी मर्डर केस ग्वालियर ही नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में अब सबकी निगाहें पुलिस जांच और उसके नतीजों पर टिकी हुई हैं.