बिहार : कंजिया बाईपास पर अजय इंडियन गैस के नए मकान में लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

भागलपुर : भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के कंजिया बाईपास के पास अजय इंडियन गैस के बन रहे नए मकान में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया. चोरों ने पहले सटर का ताला तोड़ा और अंदर रखे टाइल्स, मार्बल, बिजली के तार समेत अन्य जरूरी सामान लेकर फरार हो गए.

अजय इंडियन गैस के स्टाफ ने बताया कि चोरी की इस घटना में भारी नुकसान हुआ है. चोरी का पता सुबह चला, जब स्टाफ वहां पहुंचा. तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. स्टाफ ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए रखा गया सामान चोरी हो जाने से काम प्रभावित हुआ है. घटना से स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल है.प्रशासन ने अपराधियों की तलाश तेज कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया है.

Advertisements
Advertisement