भागलपुर : भागलपुर के कचहरी चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चलते-चलते एक बाइक में अचानक सांप फंस गया. जानकारी के अनुसार अकबरनगर निवासी एक युवक अपनी बाइक से खगड़िया स्थित ससुराल जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में सांप उसके हाथ पर लिपट गया। डर के मारे युवक ने हाथ झटका, जिससे सांप बाइक में घुसकर फंस गया.
यह दृश्य देखते ही आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थिति ऐसी बन गई कि बाइक का हर पार्ट खोलकर सांप को बाहर निकालना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
इस घटना के दौरान चौक पर मौजूद लोगों में दहशत और कौतूहल दोनों देखने को मिला। कई लोग घटना को देखने और मदद करने के लिए जुटे. कुछ लोग सांप को लेकर डर रहे थे तो कुछ इसे देखकर रोमांचित थे. हालांकि सांप को सुरक्षित निकाल लिया गया और किसी को चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना ने कुछ देर के लिए पूरे इलाके में तनाव और भय का माहौल बना दिया. लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस को भी सूचना दी गई ताकि ऐसी घटनाओं से बचाव किया जा सके.