सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में सत्तर वर्षीय एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर किया था लेकिन वहां ले जाने से पूर्व उसने दम तोड़ दिया.परिवार में वृद्ध की मौत से कोहराम मच गया है.पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजकर जांच में जुट गई है.घटना स्थल से पांच लीटर का एक तेल का गैलेन व माचिस की तिलियां मिली हैं.पूरा मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के राम गढ़ का है.
जानकारी के अनुसार गांव निवासी मुन्नर लाल सरोज (70वर्ष) रविवार की रात खाना खाकर बरामदे में सो गया था.रात करीब 12:30 बजे जब वो जोर जोर से चिल्लाने लगा तो घर वालों की नींद टूटी। परिजन बाहर आए तो उसे आग की लपटो में घिरा पाया.जैसे-तैसे परिजन व ग्रामीणों ने आग को बुझाया और तत्काल उसे लेकर भदैया सीएचसी पहुंचे। जहां पर स्थित गंभीर देख डॉक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया.
यहां पर भी डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया.लेकिन जब परिजन उसे लेकर जाते उसने दम तोड़ दिया.परिजन उसे लेकर घर पहुंच गए. जहां शिवगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच किया है.वृद्ध जिस तख़्त पर लेटा था उस पर बिछा बिस्तर तक जल चुका था.शरीर भी बुरी तरह झुलसा हुआ है। पास में ही एक तेल का गैलेन पाया गया है जिससे कयास लगाया जा रहा है वृद्ध ने तेल छिड़क कर आग लगाई है.
लेकिन उसने ऐसा किया क्यों पुलिस इस सवाल का जवाब तलाशने में जुटी है। बताया जा रहा है वृद्ध मुन्नर लाल का पुत्र जमुना (55 वर्ष) रविवार को तीन बजे दिल्ली गया है। घर पर जमुना की पत्नी रहती है.मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था उसका छोटा भाई शिव कुमार अब शेष बचा है.पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में मृतक के बेटे पर जलाने का शक है.पुलिस का यह भी कहना है कि घर में कलह लंबे समय से चल रही थी.मृतक की करीब दो बीघे खेती है.एसओ शिवगढ़ ज्ञानेश दुबे ने बताया घटना संदिग्ध है.
परिवार से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है.मृतक के पुत्र का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ जा रहा है जिससे उस पर घटना को कारित करने का संदेह है.जांच की जा रही है शव को पोस्टमार्टम में भेजकर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.