डूंगरपुर: औदिच्य सेवक समाज डूंगरपुर की नई कार्यकारिणी गठित, धर्मेंद्र शर्मा दूसरी बार बने अध्यक्ष, 5 अक्टूबर को शपथ ग्रहण

डूंगरपुर: धुलविया औदिच्च सेवक समाज के सभी सदस्य और पदाधिकारियों की बैठक नया महादेव मंदिर परिसर में हुई जिसमें डूंगरपुर शहर इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया.  बैठक में सर्व सम्मिति से से​वानिवृत कंपाउडर धर्मेंद्र शर्मा को अध्यक्ष मनोनित किया गया। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर दीपक शर्मा का मनोनयन हुआ.  महासचिव पद पर प्रधानाचार्य हरेकृष्ण शर्मा, सचिव शिक्षाविद घनश्याम भंडारी और कोषाध्यक्ष पद पर हरिप्रकाश शर्मा का मनोनयन हुआ.  समाज की ओर से आगामी 5 अक्टूबर को गंगेश्वर महादेव मंदिर गामड़ी अहाड़ा  में शपथ ग्रहण और कार्यकारिणी के विस्तार का निर्णय लिया.
अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने समाज का दूसरी बार अध्यक्ष बनने पर आभार व्यक्त करते हुए नए विकास कार्य करने का निर्णय लिया। उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ने समाज के युवाओं को जोडते हुए सनातन संस्कृति के साथ सामाजिक रीति रिवाज की जानकारी देने की बात कहीं. वहीं, समाज के राजेश शर्मा ने आगामी दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहन करने की बात रखी जिस पर सभी समाज के सदस्यों ने सहमति जताई.
इस अवसर पर देवीलाल शर्मा, हरिश पहाड, दीपक पहाड, हरिश शर्मा, प्रदीप शर्मा, दिलीप शर्मा, महेश शर्मा, बलदेव शर्मा, हर्ष पहाड, पंकज पहाड, रमेश रावल, अशोक रावल, हेमंत भंडारी, तनुज शर्मा, करण शर्मा सहित सदस्य मौजूद थे. नई कार्यकारिणी को फुलमाला पहनाकर अभिवादन किया.
Advertisements
Advertisement