डूंगरपुर: जीवन ज्योति सेवा संस्थान द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन पंड्या क्लीनिक कनबा पर किया गया जिसमें 28 गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क परामर्श दिया गया और नि:शुल्क दवाइयां दी गई. शिविर में डॉक्टर हिमाद्री शाह (लेप्रोस्कोपी सर्जन स्पेशलिस्ट) द्वारा कुपोषण से बचने के उपाय भी बताए गए.
कैंप में आने वाली महिलाओं को जीवन ज्योति हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क सोनोग्राफी की सुविधा भी प्रदान की जा रही है. संस्थान के डायरेक्टर जिनेंद्र गुप्ता ने प्रत्येक बुधवार को सभी प्रथम तिमाही की गर्भवती महिलाओं को एवं प्रत्येक शुक्रवार को बांझपन से पीड़ित महिलाओं को नि:शुल्क सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की जिसको लेकर सभी महिला मरीजों में काफी उत्साह नजर आया.
गुप्ता ने बताया कि डूंगरपुर जिले में जीवन ज्योति सेवा संस्थान नियमित अपनी सेवाएं देते हुए जिले की सभी गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क परामर्श उपलब्ध कराने का प्रयास करता आ रहा है जिसके तहत जिले के विभिन्न पंचायतों में शिविर के माध्यम से, शिक्षा के अभाव में गर्भधारण करने वाली महिलाओं को कुपोषण से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं और इसीलिए जीवन ज्योति सेवा संस्थान द्वारा लगाए जा रहे सभी नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों में महिला मरीजों की भीड़ निरंतर बढ़ती जा रही है.
गुप्ता ने बताया कि अब इसी क्रम में अगला नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत माडा में पंचायत परिसर में 23 सितंबर मंगलवार को रखा जाएगा.
Advertisements