बिहार : जितिया पर्व के दौरान स्नान करने गई महिला की नदी में डूबकर मौत, परिवार में मातम

जहानाबाद : जहानाबाद के शकूराबाद थाना क्षेत्र के पाली बीघा गांव में रविवार को जितिया पर्व के दौरान एक दुखद घटना सामने आई. गौरी देवी (40 वर्ष) अन्य महिलाओं के साथ बलदैया नदी में स्नान करने गई थीं. स्नान के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं. साथ गई महिलाओं ने तुरंत इसकी सूचना उनके परिवार को दी.

परिवारजन घटनास्थल पर दौड़ते हुए पहुंचे और उन्हें नदी से बाहर निकालकर सदर अस्पताल ले गए. लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गौरी देवी अपने पुत्र की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के साथ व्रत और स्नान करने गई थीं, जो कि एक पारंपरिक पर्व का हिस्सा था.इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिवारजन और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के कारण नदियों में पानी का स्तर बढ़ा हुआ है, फिर भी लोग स्नान करने से नहीं रुकते, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.

घटना की सूचना मिलते ही शकूराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. प्रशासन ने नदी किनारे सुरक्षा बढ़ाने और लोगों को जागरूक करने की योजना बनाई है. साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि जलस्तर अधिक होने के कारण नदियों में स्नान करने से बचें ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके.जितिया पर्व की खुशी गौरी देवी के साथ एक दर्दनाक हादसे में बदल गई, जिससे परिवार और पूरे क्षेत्र में गहरा शोक छा गया.

Advertisements
Advertisement