पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने कोलकाता मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी का विरोध कर रहे डॉक्टरों को कभी धमकी नहीं दी है. ममता बनर्जी ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि डॉक्टरों के आंदोलन को वह पूरी तरह से समर्थन देती हैं और यह आंदोलन उनकी नजर में असली है. दरअसल, बीजेपी ने आरोप लगाया था कि ममता ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स को धमकी दी है.
बीजेपी ने लगाया था ये आरोप
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दरअसल, बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों को धमकी देने का आरोप लगाया है. बता दें कि आरजी कर अस्पताल में हुई दरिंदगी के विरोध में डॉक्टर्स पिछले कई दिनों से धरने पर हैं. डॉक्टर्स की मांग है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले और बेहतर कामकाज का सुरक्षित माहौल मुहैया कराया जाए.
क्या बोलीं ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने एक पोस्ट में इन आरोपों को ‘दुष्प्रचार’ बताते हुए कहा कि उन्होंने डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा है. मुख्यमंत्री ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल में अराजकता और कानून व्यवस्था खराब करने का आरोप लगाया.
बीजेपी पर लगाया था ये आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अपनी पार्टी की छात्र इकाई तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर अपने संबोधन में भाजपा और उसके शीर्ष नेतृत्व पर जमकर जुबानी हमला बोला था. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पश्चिम बंगाल में आग लगाना चाहती है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘अगर बंगाल को जलाया तो असम, नॉर्थ-ईस्ट, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे. हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे.’
सीएम बनर्जी ने कहा, ‘कुछ लोगों को लगता है कि यह बांग्लादेश है. मुझे बांग्लादेश से प्यार है, क्योंकि वे हमारी तरह बात करते हैं और हमारी संस्कृति भी एक जैसी है. लेकिन, याद रखिए कि बांग्लादेश अलग देश है और भारत अलग देश है. मोदी बाबू कोलकाता के रेप-मर्डर केस में अपनी पार्टी का इस्तेमाल करके बंगाल में आग लगवा रहे हैं. अगर आपने बंगाल को जलाया तो असम, नॉर्थ-ईस्ट, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे. हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे.’