सुल्तानपुर जिले में अनियंत्रित थार पलटी, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा, 5 लोग घायल

सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग पर सोमवार सुबह एक महिंद्रा थार पलटने से 5 लोग घायल हो गए. रावनिया और आसरोगा टोल प्लाजा के बीच यह हादसा हुआ. लखनऊ से सुल्तानपुर की ओर आ रही काली रंग की महिंद्रा थार (UP32 QQ7322) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक को झपकी आने से वाहन पर नियंत्रण खो दिया. थार करीब 100 मीटर तक घिसटते हुए सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर भिजवाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है. एसओ कुड़वार अमित मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में चालक की झपकी और वाहन की तेज गति को हादसे का कारण माना जा रहा है.

ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं.

Advertisements
Advertisement