श्योपुर में खाद संकट! किसानों का गुस्सा फूटा, वितरण केंद्र पर पथराव

श्योपुर : विजयपुर में खाद की किल्लत बरकरार है। यहां की खाद वितरण केंद्र पर सोमवार सुबह से ही किसान खाद लेने के लिए लाइन में लगे थे, लेकिन उन्हें खाद मुहैया नहीं कराई गई. इससे उनका गुस्सा फूट पड़ा.उन्होंने हंगामा करते हुए वितरण केंद्र की खिड़कियों पर पथराव कर दिया.सूचना मिलते ही तहसीलदार अमिता सिंह तोमर पुलिस जवान के साथ मौके पर पहुंची.

किसानों का आरोप है कि वह खाद लेने के लिए वितरण केंद्र पर आ गए थे.रोज इंतजार किया जा रहा है कि खाद मिल जाएगी, लेकिन किसानों को खाद नहीं मिली.

किसानों ने बताया कि खाद के लिए लगातार चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन जितनी खाद चाहिए, उतनी नहीं मिल रही

किसानों बोले- रसूखदार लोग बिना लाइन में लगे ले जा रहे

किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि खाद के लिए किसान बड़ी संख्या में कतार में लगे हैं, लेकिन रसूखदार किसान बिना लाइन में लगे खाद ले जा रहे.

विजयपुर क्षेत्र के किसान इन दिनों खाद की भारी कमी से जूझ रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में किसान मौके पर इकट्ठा हो गए और जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पथराव किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

किसानों का कहना है कि जब खेतों में फसलों को खाद की सबसे ज्यादा जरूरत है तब यूरिया उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. ग्रामीण किसानों ने आरोप लगाया कि खाद की आपूर्ति में गड़बड़ी हो रही है और इसका लाभ वास्तविक किसानों तक नहीं पहुंच रहा. कई किसानों ने बताया कि वे लगातार डीलरों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही. इससे उनकी फसल पर संकट मंडरा रहा है.

किसानों के आक्रोश को देखते हुए तहसीलदार अमिता सिंह तोमर और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और स्थिति को शांत कराया गया. किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सभी जरूरतमंद किसानों को पारदर्शी तरीके से खाद उपलब्ध नहीं कराया गया तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.

किसानों ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि खाद किल्लत को तुरंत दूर किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों की निगरानी में खाद का वितरण कराया जाए ताकि फसल बच सके और उनकी मेहनत पर पानी न फिरे.

 

Advertisements
Advertisement