इस हत्याकांड से जुड़ रहे दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के तार, फेसबुक ID से मिला अहम सबूत… जानें क्या है पुर्तगाल कनेक्शन

हरियाणा के भिवानी कोर्ट परिसर में हुए सनसनीखेज हत्याकांड और बरेली कीअभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की वारदात के तार आपस में जुड़े नजर आ रहे हैं. जांच में सामने आया है कि दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी एक ही फेसबुक आईडी से ली गई, जो पुर्तगाल से बनाई गई थी. खास बात यह है कि उस आईडी से धमकी भरा ऑडियो जारी किया गया और फिर तुरंत अकाउंट बंद कर दिया गया. अब बरेली और हरियाणा पुलिस इन दोनों घटनाओं को जोड़कर हर पहलू से जांच कर रही है.

दरअसल, चार सितंबर को हरियाणा के भिवानी कोर्ट परिसर में गैंगस्टर हरि उर्फ हरिया के साथी की गोलियों से हत्या कर दी गई थी. इस वारदात की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा के गुर्गों वीरेंद्र चारण, नवीन बॉक्सर और सोनू उर्फ तिवारी जींद ने ली थी. अब जांच में यह सामने आया है कि अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग के पीछे भी यही गिरोह हो सकता है. पुलिस को शक है कि दोनों घटनाओं में शामिल शूटर एक ही गैंग से जुड़े हैं.

पुर्तगाल से बनाई गई फर्जी फेसबुक आईडी

जिस फेसबुक अकाउंट से जिम्मेदारी ली गई, उसमें रोहित गोदारा गोल्डी बराड़ नाम का इस्तेमाल हुआ. पहले इस अकाउंट से भिवानी कोर्ट हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई, उसके बाद दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग पर भी पोस्ट डाला गया. पुलिस ने जब इस अकाउंट को ट्रेस किया तो यह पुर्तगाल से जुड़ा मिला. आशंका है कि गिरोह विदेश में बैठे बदमाशों के जरिए सोशल मीडिया पर सक्रिय है और भारत में बैठे शूटरों को घटनाएं अंजाम देने का निर्देश दे रहा है.

सर्विलांस से मिले सुराग, हरियाणा-दिल्ली में दबिश

बरेली पुलिस और साइबर सेल की टीमों ने कई अहम इनपुट जुटाए हैं. फोन कॉल्स और लोकेशन के आधार पर कुछ संदिग्धों को चिह्नित किया गया है. अब पुलिस की रणनीति साफ है. यानि दबिश देकर आरोपियों तक पहुंचना. बरेली पुलिस की एक टीम जल्द ही हरियाणा जाएगी, जहां भिवानी कोर्ट हत्याकांड के आरोपियों से पूछताछ होगी. वहीं, दूसरी टीम दिल्ली भेजी जा रही है, ताकि वहां मौजूद गैंग के लोगों की तलाश की जा सके. अधिकारियों को उम्मीद है कि दोनों घटनाओं में एक ही गिरोह के शूटर शामिल हो सकते हैं.

सुरक्षा का भरोसा पाताल से भी निकालेंगे

इस मामले का संज्ञान उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी राजभूषण सिंह ने अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश चंद्र पाटनी को फोन कर बातचीत की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस अपराधियों को पाताल से भी निकालकर सजा दिलाएगी.

जगदीश चंद्र पाटनी ने बताया कि सरकार ने परिवार की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ली है. इस वक्त बरेली पुलिस ने जांच के लिए छह टीमें गठित की हैं. इनमें से दो टीमें दिल्ली और हरियाणा भेजी जा रही हैं. एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि कुछ अहम सुराग मिले हैं और बहुत जल्द नतीजे सामने आएंगे.

सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी, सुदर्शन पोर्टल से मदद

पुलिस सोशल मीडिया की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है. बरेली पुलिस ने सुदर्शन पोर्टल का इस्तेमाल शुरू किया है, जिसके जरिए किसी भी पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट करने वालों की पूरी जानकारी मिल जाती है. जांच में सामने आया है कि 29 जुलाई को खुशबू पाटनी दिशा पाटनी की बहन के बयान वाले वीडियो पर कई अकाउंट्स से भड़काऊ और धमकी भरे कमेंट किए गए थे. पुलिस ने इन अकाउंट्स को चिह्नित कर लिया है और इनके जरिए गिरोह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

मीडिया सेल की भूमिका और रात में खुली दुकानें

मीडिया सेल को जिम्मेदारी दी गई है कि वह गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों से जुड़ी पिछले दो सालों की खबरें और वीडियो क्लिपिंग्स इकट्ठा करे. इससे पुलिस को गैंग की गतिविधियों और नेटवर्क की जानकारी मिलेगी. इसके अलावा पुलिस ने रात में खुली रहने वाली दुकानों की लिस्ट तैयार की है और दुकानदारों से बात की है. इसका मकसद यह जानना है कि घटना के बाद हमलावरों ने कहां से गुजारा या वे किस ओर भागे. दुकानदारों के बयान पुलिस के लिए अहम सुराग बन सकते हैं.

दोनों घटनाओं में एक ही पैटर्न

  • भिवानी कोर्ट की हत्या और दिशा पाटनी के घर फायरिंग में कई समानताएं सामने आई हैं.
  • दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी एक ही नाम की आईडी से ली गई.
  • दोनों जगह धमकी भरे संदेश दिए गए.
  • शूटरों के नाम लगभग समान हैं.
  • आईडी पुर्तगाल से ऑपरेट हुई.

इन सभी बिंदुओं के आधार पर पुलिस मान रही है कि दोनों घटनाओं को जोड़ने वाली कड़ी वीरेंद्र चारण और उसके साथी हो सकते हैं. वहीं, भिवानी कोर्ट परिसर की हत्या और अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की गुत्थी लगातार सुलझने की ओर बढ़ रही है. जांच से साफ होता जा रहा है कि इसके पीछे रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग का हाथ है. पुलिस अब दिल्ली और हरियाणा में दबिश देकर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. वहीं, सोशल मीडिया की निगरानी से भी कई अकाउंट्स पकड़े गए हैं, जिनसे गिरोह तक पहुंचने की उम्मीद है.

6 टीमें लगाई गईं जांच के लिए

सरकार और पुलिस दोनों ने पाटनी परिवार को भरोसा दिलाया है कि आरोपी किसी भी हाल में बच नहीं पाएंगे. मामले की जांच तेज रफ्तार से चल रही है और जल्द ही इस हाई-प्रोफाइल केस में बड़ा खुलासा हो सकता है. वहीं पूरे मामले में बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि एक्टर के घर फायरिंग के मामले में जांच में 6 टीम लगाई गई हैं कुछ सुराग मिले हैं दो टीमें दिल्ली व हरियाणा भेजी जा रही है जल्द ही नतीजा आने की उम्मीद है और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.

Advertisements
Advertisement