मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. भगवानपुर ओवरब्रिज के पास चलती ट्रेन से उतरने के दौरान दो बहनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बड़ी बहन रुचि और छोटी बहन सुरुचि के रूप में हुई. दोनों बैंक में पीओ पद पर कार्यरत थीं—रुचि केनरा बैंक में और सुरुचि एसबीआई में पोस्टेड थीं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बहनें पटना से ड्यूटी के लिए दानापुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी ट्रेन से आ रही थीं. जैसे ही ट्रेन ओवरब्रिज के पास धीमी हुई, बड़ी बहन रुचि ने उतरने की कोशिश की, तभी उसका पैर फंस गया. उसे बचाने की कोशिश में छोटी बहन सुरुचि भी ट्रेन से गिर गई. इसी दौरान ट्रेन की स्पीड बढ़ गई और दोनों उसकी चपेट में आ गईं.
हादसे में बड़ी बहन का सिर कट गया, जबकि छोटी बहन की भी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक पर उनके शव बिखर गए. पुलिस को ट्रैक पर बड़ी बहन का मोबाइल फोन मिला, जिस पर उसके पति का कॉल आ रहा था। कॉल रिसीव कर परिवार ने दोनों बहनों की पहचान की.रुचि का विवाह मधुबनी में हुआ था और उसके पति डिफेंस सर्विस में कार्यरत हैं. वहीं छोटी बहन सुरुचि अविवाहित थी. इस हादसे से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रेन परिचालन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.