उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां पर घर से दो सौ मीटर की दूरी पर शौच के लिए गए युवक पर अज्ञात हिंसक जानवर ने हमला कर दिया, शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई. मामले की सूचना पाकर मौके पर वन क्षेत्राधिकारी दीपक मिश्रा मौके पर पहुंचे और परिजनों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया है. वही युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
पूरा मामला बहराइच जिले कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज के त्रिमुहानी गांव का है जहां गांव निवासी 26 वर्षीय इंदल पुत्र बाबूराम साहनी घर से दो सौ मीटर दूरी पर शौच के लिए गया था. अचानक झाड़ियों में छिपे हिंसक जानवर ने उस पर हमला कर दिया हिंसक जानवर के हमले इंदल की मौके पर मौत हो गई. शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना वन कर्मियों को दी गई है.
मौके पर वनकर्मी पहुंचे है मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी दीपक मिश्रा ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है. वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों के मुताबिक हमला बाघ के द्वारा किया गया है.