मैहर : मैहर में पदस्थ पुलिसकर्मी अनिल ने शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल की है। वे पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी दे रहे हैं.छात्र उन्हें प्यार से ‘आर्यन सर’ कहते हैं.
अनिल जब भी ड्यूटी से फुर्सत पाते हैं, संदीपनी स्कूल जाते हैं। वहां वे बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और गणित जैसे विषय पढ़ाते हैं.उनकी खासियत है कि वे हर विषय को सरल तरीके से समझाते हैं.
संदीपनी स्कूल में दो वर्षों से पढ़ा रहे अनिल
अनिल के अनुसार उनके छात्र जीवन में कोई मार्गदर्शक नहीं था.उन्होंने कई कठिनाइयों का सामना किया.यही अनुभव आज उन्हें बच्चों की मदद के लिए प्रेरित करता है.पुलिस में नौकरी लगने से पहले भी वे 10वीं और 12वीं के छात्रों को पढ़ाते थे.
संदीपनी स्कूल के प्राचार्य डी.पी. गोस्वामी ने बताया कि अनिल पिछले दो साल से यहां पढ़ा रहे हैं.शुरू में उन्हें ट्रायल पर रखा गया.छात्रों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद उन्हें नियमित रूप से पढ़ाने की अनुमति मिल गई.आज स्कूल में आर्यन सर एक मिसाल बन गए हैं.छात्र उन्हें सिर्फ एक पुलिसकर्मी नहीं, बल्कि एक अच्छे शिक्षक और प्रेरणास्रोत के रूप में देखते हैं.वे पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं.