रेस्टोरेंट में खाने के है शौकीन तो जानिए रायबरेली के किस रेस्टोरेंट में निकला मरा हुआ कीड़ा…

रायबरेली: अगर आप भी अपने परिवार के साथ खाना खाने कहीं बाहर जा रहे है तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है. नाम बड़े दर्शन छोटे, जी हां कुछ ऐसी ही कहानी ऊंचाहार के बटोही रेस्टोरेंट की है. वहां पर खाने के साथ दिए गए प्याज सलाद में मरा हुआ कीड़ा निकला है.कीड़ा मिलने का मामला आने के बाद लोगों ने इस पर आपत्ति जताई. उन्होंने खाना छोड़ दिया.और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बता दें कि ऊंचाहार के सवैया हसन गाँव के निकट लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग मार्ग पर स्थित बटोही रेस्टोरेंट में रविवार को बिपिन सिंह निवासी पूरे पंवार थाना गदागंज अपने दो साथियों के संग खाना खाने गए थे. उन्होंने खाने के दो व्यंजन का ऑर्डर किया. आरोप है कि खाना आने के बाद उनकी थाली में दी गई सलाद के प्याज में मरा हुआ कीड़ा दिखाई दिया. गनीमत रही कि खाने से पहली उनकी नजर कीड़े पर पड़ गई.बिपिन पूरे मामले शिकायत रेस्टोरेंट संचालक से की. किन्तु आरोप है कि संचालक ने पहले तो रौब झाड़ा लेकिन बाद में रुपए देने के एवज में मामला रफा दफा करने का अवसर दिया. लेकिन बिपिन और उसके साथियों ने मना कर दिया और सूचना खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दे दी.

ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी बटोही रेस्टोरेंट में मरा हुआ चूहा निकलने के आरोप लगे थे. जिसपर विभाग ने लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की थी. जिसके बाद उसी संचालक ने दूसरे नाम से दूसरा लाइसेंस ले लिया. किन्तु कीड़ा मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे मामले में बटोही संचालक ने कहा कि जो अधिकारी करेंगे वही स्वीकार होगा. अन्य कोई बात बोलने से इनकार कर दिया.

इस मामले में खाद सुरक्षा आयुक्त सीआर प्रजापति ने बताया कि अभी मामला संज्ञान में नही है शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. उधर सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसपर कई प्रकार के कमेंट आ रहे हैं.

Advertisements
Advertisement